Loading...

डॉ० संजय कुमार निषाद मंत्री मत्स्य विभाग उ०प्र० ने वीर बालक अजय राज निषाद को किया सम्मानित

Gargachary Times 1 January 2026, 21:08 93 views
Agra
डॉ० संजय कुमार निषाद मंत्री मत्स्य विभाग उ०प्र० ने वीर बालक अजय राज निषाद को किया सम्मानित
डॉ० संजय कुमार निषाद जी मा० मंत्री मत्स्य विभाग उ०प्र० ने सर्किट हाउस में बाह के बासौनी क्षेत्र के गांव झरनापुरा निवासी वीर बालक अजय राज तथा पिता श्री वीरभान को साफा व मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि वीर बालक अजयराज निषाद को मगरमच्छ से पिता की जान बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (वीरता) से सम्मानित किया गया है। मा.मत्स्य विभाग मंत्री डॉ० संजय कुमार निषाद जी द्वारा वीर बालक के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि मछुआ समाज को वीर बालक पर गर्व है तथा बालक की अदम्य वीरता को समाज के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि आगरा की धरती वीरता की मिसाल है यहां से अंग्रेजों और मुगलों को मार भगाया, निषादराज के वंशज वीर बालक अजय राज निषाद ने वीरता दिखाते हुए अपने पिता को मगरमच्छ से बचाया, प्रधानमंत्री मोदी जी और महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी ने बालक को गले लगाया ये समाज के लिए गर्व की बात है, शक्ति और दिमाग प्रत्येक व्यक्ति के पास है सभी के खून में है लेकिन उसका प्रयोग कब कैसे कहां करना है यह महत्वपूर्ण है छोटे बच्चे ने वीरता की मिसाल बनाई है। सरकार हर जाति, वर्ग, धर्म के लोगों को बिना भेदभाव के आगे बढ़ा रही है, निषाद समाज के बच्चे खेल, शिक्षा सभी क्षेत्रों में वीरता दिखा रहे हैं मेडल प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने वीर बालक अजय राज निषाद को समाज की प्रेरणा बताते हुए कहा कि संकट के समय साहस के साथ बचाव में आना चाहिए, जैसे त्रेता युग में राम ने निषाद राज को गले से लगाया था आज निषादराजके वंशज अजय राज निषाद को महामहिम राष्ट्रपति जी प्रधानमंत्री मोदी जी, अमित शाह जी,योगी जी ने निषाद समाज के वीर बालक को गले लगाया है। उन्होंने कहा कि वीर बालक अजय राज निषाद को सरकार की तरफ से तथा निषाद पार्टी द्वारा उसकी शिक्षा सहित हर संभव मदद की जाएगी।
Follow Samachar24