अमेरिका से 12 वर्षों के बाद देश की मिट्टी की याद करके वापस लौटे समाजसेवी प्रदीप गौतम
Gargachary Times
3 January 2026, 18:58
86 views
Mathura
गोवर्धन। अमेरिका में 12 वर्षों से विभिन्न प्रांतो मैं रहने के बाद देश की मिट्टी की याद करके समाजसेवी उधोगपति प्रदीप गौतम स्वदेश ब्रजभूमि वापस लौट आये है। वापस लौटने पर समाजसेवी प्रदीप गौतम बताते हैं की अपने देश की मिटटी का बुलावा आखिर उन्हें और उनके परिवार को वापस खींच लाया है। अमेरिका में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत था। जहाँ पर मेरे रिटायरमेंट के 22 वर्ष और बचे थे। और वापिसी के बाद यहाँ लौटकर एक उच्च पद पर किसी मेट्रो मैं सेटल होना पहला विकल्प हो सकता था। लेकिन मेरी अंतरात्मा ने मुझे श्री गिरिराज धाम में वास करने की प्रेरणा दी। मैं खुद को एक कर्मयोगी मानता हूँ। मेरा सपना यहाँ अपने लोगो के लिए कुछ नया विकसित करने का है। इसी कड़ी मैं मैंने पहला उद्यम एक एटीवी एवं डर्ट बाइक ऑफ रोडिंग ट्रैक रोअरिंग सेंड्स नाम से स्थापित किया है। जो की राधाकुंड बरसाना मार्ग पर स्थापित है। एवं एक अत्याधुनिक इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड सुविधाओं से युक्त होटल प्रेयरी लैंड गोवर्धन दानघाटी मंदिर के पास निर्माणाधीन है।
समाजसेवी प्रदीप गौतम बताते हैं, कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उसी खाली स्थान को ध्यान मैं रखते हुए वे ब्रज क्षेत्र एक इंटरनेशनल एजुकेशन हब विकसित करना चाहते है। जिसका पहला आयाम निधिवन पब्लिक स्कूल है। जो की अगले सत्र से गोवर्धन मैं छाता रोड पर बृजवासीयों की सेवा में शुरू होगा। ये स्कूल सभी अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त होगा। और मेरे लम्बे विदेशी अनुभव का एक प्रैक्टिकल इम्प्लीमेंटेशन होगा। उधोगपति प्रदीप गौतम आगे बताते है की भारत सरकार की उद्योगों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का एक छोटा सा उदहारण इन्वेस्टर फ्रेंडलीनेस इंडेक्स है जो की वित्त मंत्रालय निति आयोग के सहयोग से विकसित कर रहा है। ये इंडेक्स राज्यों मैं उद्योगों के लिए माहौल की रेटिंग निर्धारित करेगा। इसी कड़ी में देश के हम लगभग 2000 निवेशकों से राय भी मांगी गयी है।