Loading...

पोखर के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

Gargachary Times 4 January 2026, 19:07 9 views
Mathura
पोखर के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
जनपद के थाना राया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गाँव के बाहर स्थित एक पोखर के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार रात को हुआ, जबकि शव रविवार सुबह ग्रामीणों को दिखाई दिया। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान अमृत, पुत्र मूलचन्द, निवासी ग्राम सारस के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अमृत शनिवार शाम करीब आठ बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह जब ग्रामीण पोखर के पास पहुँचे, तो उन्होंने शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना राया पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Follow Samachar24