यशस्वी जायसवाल 118 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 278/6; टीम इंग्लैंड से 255 रन आगे

Gargachary Times 2 August 2025, 20:14 122 views
Sports
यशस्वी जायसवाल 118 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 278/6; टीम इंग्लैंड से 255 रन आगे
भारत ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पर 255 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार को भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने जिमी ओवर्टन के हाथों कैच कराया। कप्तान शुभमन गिल (11 रन) को गस एटकिंसन और नाइट वॉचमैन आकाश दीप (66 रन) को गस एटकिंसन के हाथों कैच कराया। इंडिया ने आज 75/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। एक दिन पहले इंग्लैंड पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को भारत की पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए।