Loading...

राधारानी मंदिर पर हुआ खिचड़ी महोत्सव का आयोजन

Gargachary Times 4 January 2026, 19:11 5 views
Mathura
राधारानी मंदिर पर हुआ खिचड़ी महोत्सव का आयोजन
श्री राधारानी सेवा समिति के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में राधारानी मंदिर पर खिचड़ी महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। रविवार को प्रातः 6 बजे 119 वी मासिक पदयात्रा रेतिया बाजार स्थित ठाकुर राधागोपाल जी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ हरिनाम संकीर्तन के साथ मांट रोड होते हुए मानसरोवर धाम राधारानी मंदिर पहुची जहा खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में पहुचे श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान पवन गोयल मुकेश अग्रवाल प्रमोद गोयल धर्मेश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल पवन अग्रवाल कैलाश अग्रवाल सुनील कुमार जुगल किशोर रामस्वरूप कुशवाह प्रभात अग्रवाल आदि समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow Samachar24