अम्बेडकर भवन को सचिवालय बनाये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
Gargachary Times
4 January 2026, 19:14
213 views
Mathura
सोंख के गाँव तसिया में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया ज़ब एक समुदाय के महिला पुरुषो ने ग्राम प्रधान अमित पर अम्बेडकर सामुदायिक भवन को ग्राम पंचायत के सचिवालय में बदलने का गंभीर आरोप लगाया। गांव वालों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुये कहा की ग्राम पंचायत के सचिवालय के लिये सरकार द्वारा पैसा पारित किया गया है जिस पैसे से ग्राम पंचायत का सचिवालय बनना था मगर ग्रामीणों के अनुसार प्रधान द्वारा सचिवालय के लिये आयी किस्त के पैसे को हड़प कर पूर्व में बने अम्बेडकर सामुदायिक भवन की रंगाई पुताई कराकर उसी को सचिवालय का रूप दे दिया गया है. ज़ब ग्रामीणों ने अम्बेडकर सामुदायिक भवन पर ग्राम पंचायत सचिवालय लिखा देखा तो गांव वालों को इस बारे में जानकारी हुई गांव वालों ने इसका विरोध किया मगर ग्राम प्रधान ने इस घटना का विरोध करते हुये अम्बेडकर भवन न होने की बात कही। मीडिया से बात करते हुये ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया की जो अम्बेडकर भवन का बोर्ड था उसको प्रधान उखाड कर घर ले गया और सबूत को मिटा दिया गया है। इसी मामले को लेकर आज तसिया के ग्रामीण मथुरा पहुंचे और मामले को लेकर प्रधान द्वारा किये गबन की शिकायत जिलाअधिकारी मथुरा से की है। प्रधान की शिकायत को लेकर साशन द्वारा जांच कर कार्यवाही की बात की है.