Loading...

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम एसएसपी ने की जन शिकायतों की सुनवाई

Gargachary Times 5 January 2026, 19:38 96 views
Firozabad
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम एसएसपी ने की जन शिकायतों की सुनवाई
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जन शिकायतों की सुनवाई कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें, कोई भी शिकायतकर्ता ऐसा न हो जिसकी शिकायत का निस्तारण न हो, जिलाधिकारी ने राजस्व और कानून संबंधी मामलों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर शिकायतों को निस्तारित करने के आदेश दिए, इस दौरान राजस्व मामलों में अवैध कब्जे, पैमाइश और विरासत से जुड़े मामले आए, जबकि पुलिस विभाग से संबंधित मामलों में आपसी विवाद के सर्वाधिक मामले आए, जबकि विकास कार्यों में नाली, खरंजा निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं आई। एक शिकायतकर्ता सुरेश चंद जो ग्राम बिलहना थाना बसई मोहम्मदपुर का निवासी है, उसने शिकायत की, कि उसके गांव में एलन नामक भट्टा संचालित है, जिसमें धूल, प्रदूषण पूरे गांव में व्याप्त हो जाता है, जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच राजस्व निरीक्षक और प्रदूषण बोर्ड से करने की बात कही, जिससे इस समस्या के निदान किया जा सके। इसी तरह एक व्यक्ति ने राशन कार्ड जारी करने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका राशन कार्ड जारी किया जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया की पात्रता की संपूर्ण शर्तों की जांच कर इनका राशन कार्ड जारी किया जाए, इसी तरह देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने जलोपुरा मार्ग से जल निगम की टंकी तक नालियों की सफाई एवं आर0सी0सी0 पर पड़ी हुई गंदगी हटवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि उनकी समस्या का समाधान तुरंत करें, इस दौरान 51 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर त्वरित समाधान किया गया, इस दौरान डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला वर्ग पिछडा अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
Follow Samachar24