मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में हुई मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक
Gargachary Times
5 January 2026, 19:40
94 views
Agra
मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय आगरा में कक्षा 6 व कक्षा 9 में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने पर चर्चा की गयी। उप श्रम आयुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराए जाने हेतु मण्डल के चारों जनपदों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। 21 जनवरी तक पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन लिए जायेंगे। अटल आवासीय विद्यालयों में तीन वर्ष पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। आयुक्त महोदय द्वारा चारों जिलों में तीन वर्ष पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड प्रभावित बच्चों की संख्या की समीक्षा की गयी। निर्देश दिए गये कि पंजीकृत श्रमिकों की सूची सम्बन्धित शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए। सभी श्रमिक परिवारों से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों के आवेदन कराए जाएं। छूटे हुए सभी पात्र बच्चों को इस परीक्षा में शामिल करने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए।
परीक्षा केन्द्र के चयन पर निर्देश दिए गये कि सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय को ही प्रमुखता दी जाए। परीक्षा केन्द्र में सभी मूलभूत सुविधाएं यथा पीने का पानी, बिजली, सीसीटीवी, फर्नीचर, बालक एवं बालिकाओं हेतु शौचालय अलग हों। प्रश्न पत्र की प्रणाली बच्चों को समझायी जाए। वहीं प्रवेश परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश पर अवगत कराया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक, कक्ष व्यवस्थापक एवं अन्य कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा से पूर्व ड्यूटी करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा तथा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय द्वारा कराया जाएगा। बैठक में तैनात अधिकारियों, कार्मिकों की संख्या एवं नियत मानदेय पर भी चर्चा की गयी।
समय से प्रवेश पत्र न मिल पाने के दृष्टिगत परीक्षा देने वाले बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर जनपद स्तरीय श्रम कार्यालय से प्रवेश पत्र की प्रति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गये। इसके उपरांत बैठक में अटल आवासीय विद्यालय में व्याप्त जल निकासी और शद्ध पेयजल की समस्या भी रखी गयी। अवगत कराया गया कि स्थायी समाधान हेतु तैयार किए गये प्रस्ताव को शासन स्तर पर प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त श्रीमती शुभांगी शुक्ला, उप श्रम आयुक्त श्री सियाराम, प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय श्रीमती सुनीता वशिष्ठ, बीएसए श्री जितेन्द्र कुमार, डीआईओएस श्री चन्द्रशेखर, सहायक श्रम आयुक्त मथुरा श्री एम ए पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी फिरोजाबाद श्री विनीत त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मैनपुरी श्री चन्द्रपाल, डीपीओ श्रीमती प्रियंका दीक्षित, कोषागार अधिकारी श्री विनय तिवारी आदि मौजूद रहे।