Loading...

धर्मनगरी में दबंगों का तांडव, कमरे में बंद कर सेवादारों को लाठी-डंडों से पीटा

Gargachary Times 6 January 2026, 21:19 81 views
Mathura
धर्मनगरी में दबंगों का तांडव, कमरे में बंद कर सेवादारों को लाठी-डंडों से पीटा
मथुरा - धर्मनगरी वृंदावन में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें अब पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। ताजा मामला सुनरख मार्ग स्थित बाबा गेस्ट हाउस का है, जहाँ मामूली विवाद में दबंगों ने तीन युवकों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित कृष्णा पांडे (23 वर्ष, निवासी गोपाल नगर), भरत पाल (26 वर्ष, निवासी गोवर्धन चौराहा) और आकाश राघव (24 वर्ष) श्री रीतेश्वर महाराज के यहाँ सेवादार के रूप में कार्य करते हैं।पीड़ितों ने बताया कि वे बाबा गेस्ट हाउस में मौजूद थे, तभी मामूली कहासुनी को लेकर आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।हालांकि घटना का मुख्य आरोपी जीतू उर्फ मामा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए लापता आकाश राघव की बरामदगी और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब हमलावरों ने खौफ पैदा करने के लिए मारपीट का वीडियो GopalThakur186 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पीड़ित भरत पाल ने बताया कि हमले के बाद से उनका साथी आकाश राघव लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इस संबंध में सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Follow Samachar24