फर्जी कॉल, नकली मैसेज और QR कोड का जाल : परिचित की आवाज बनकर साइबर ठगों ने ठगे लाखों
Gargachary Times
6 January 2026, 21:19
74 views
Mathura
साइबर ठगों ने एक बार फिर आमजन की भावनाओं को निशाना बनाते हुए ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वृन्दावन के कालीदह क्षेत्र निवासी सांवरमल गुर्जर से जालसाजों ने फर्जी कॉल और नकली मैसेज के जरिए फोन-पे द्वारा करीब 3 लाख 63 हजार 500 रुपये हड़प लिए।
पीड़ित के अनुसार बीती 29 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर गोवर्धन से पं. सोमदत्त शर्मा के नाम से कॉल आई। कॉल करने वाले ने भावुक करने वाली कहानी सुनाते हुए बताया कि उसकी बच्ची दिल्ली के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है और वह स्वयं मौके पर मौजूद नहीं है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि उसके साथ 5–7 परिचित लोग हैं।
जालसाज ने खुद को सांवरमल का परिचित बताते हुए कहा कि वह किसी अन्य के मोबाइल से उसके खाते में पैसे डाल रहा है और जो QR कोड भेजा जा रहा है, उस पर तुरंत रकम ट्रांसफर कर दी जाए। चूंकि कॉल करने वाले की आवाज बिल्कुल परिचित सोमदत्त शर्मा जैसी थी, इसलिए सांवरमल को कोई संदेह नहीं हुआ।
इसके बाद ठगों ने सुनियोजित तरीके से फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजने शुरू कर दिए।
29 दिसंबर को ₹1,05,000 जमा होने का नकली मैसेज भेजकर ₹97,000 फोन-पे से ट्रांसफर करवा लिए।
30 दिसंबर को ₹1,00,000 के फर्जी मैसेज के आधार पर फिर ₹1,00,000 अलग-अलग खातों में जमा करा लिए।
31 दिसंबर को दो बार फर्जी मैसेज भेजकर ₹1,99,000 का झांसा दिया गया और ₹1,00,000 संजू नामक खाते में ट्रांसफर करा लिए।
1 जनवरी 2026 को ₹99,000 के नकली मैसेज के आधार पर ₹66,500 और जमा करवा लिए।
इस प्रकार जालसाजों ने कुल ₹3,63,500 की ई-धनराशि फोन-पे के माध्यम से हड़प ली।
मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाना वृन्दावन में तहरीर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार तेवतिया को सौंप दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा फर्जी कॉल, नकली बैंक मैसेज और QR कोड का इस्तेमाल कर ठगी की गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या भावनात्मक कॉल पर बिना खाते में वास्तविक रकम आए, कभी भी QR कोड या फोन-पे से पैसा ट्रांसफर न करें।