डीएम रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशुराजा के साथ नगर पंचायत मक्खनपुर के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
Gargachary Times
6 January 2026, 21:23
257 views
Firozabad
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा के साथ नगर पंचायत मक्खनपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्य प्रणाली और विकास कार्यों में अनियमिताएं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार लगाई, जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यालय के मीटिंग हॉल को बारीकी से निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिए की मीटिंग हॉल की क्षमता को बढ़ाते हुए कम से कम 100 लोगों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए, निरीक्षण के दौरान मीटिंग हॉल में रखे फर्नीचर की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए फर्नीचर खरीद प्रक्रिया और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए, यहां पर राजस्व कर की समीक्षा के दौरान वॉटर टैक्स और हाउस टैक्स की वसूली की स्थिति अत्यंत खराब मिली, जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया की वसूली में लापरवाही बरतने वाले पटल सहायकों की जिम्मेदारी तय की जाए, और शत प्रतिशत वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत कार्यों को समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और टैक्स वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि यहां पर नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन इसी माह में अवश्य पूरा कर लिया जाए।