Loading...

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ की समीक्षा

Gargachary Times 6 January 2026, 21:25 120 views
Mathura
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने  मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ की समीक्षा
मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन मथुरा स्थित सभागार में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनपद के समस्त 22 मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी तथा समस्त महिला उपनिरीक्षक व महिला बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा गोष्ठी की गई l वीडियो फिल्म्स के माध्यम से पुलिस कर्मियों को नवीनतम प्रावधानों से जागरूक किया गया l मिशन शक्ति केदो की क्रियाशीलता को और अधिक सक्रिय किए जाने हेतु प्रेरित किया गया l छात्राओं के स्कूल/ कोचिंग स्थलों से आवागमन के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे का कवरेज चिन्हित किए जाने तथा छेड़खानी इत्यादि के हॉटस्पॉट को चिन्हित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l
Follow Samachar24