डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता मे अंतिम प्रकाशन के सम्बध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Gargachary Times
6 January 2026, 21:27
93 views
Firozabad
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावालियों के आलेख्य विशेष प्रांगढ पुनरीक्षण एवं विधानसभा परिषद आगरा खंड स्नातक शिक्षक निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, इस बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा भी उपस्थित रहे, इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में नो मैपिंग से संबंधित डाटा को शत प्रतिशत सही किया जाना प्राथमिकता है, इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटि रहित हो सके, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 20 वर्ष क़ी आयु के ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण ढंग से अंकित हो गए हैं या जिनमें कोई सुधार अपेक्षित है, उनसे फॉर्म 8 भरवाया जाए, नई मतदाताओं के लिए फॉर्म 6 भरवाए जाएं, इसका उद्देश्य युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और डाटा की शुद्धता को बढ़ावा देना है, साथ ही जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया की 6 जनवरी से 6 फरवरी तक प्राप्त होने वाले सभी दावा और आपत्तियों के निस्तारण का समय निर्धारित किया गया है, इस अवधि के दौरान प्राप्त आवेदनों की गहन जांच कर उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपने बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करें, यह एजेंट बी एल ओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने और पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे,
अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए एक शुद्ध मतदाता सूची आधारशिला है, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया, इस दौरान डॉ विजय आर्य जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शैलेंद्र शुक्ला जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी, नवल सिंह एडवोकेट जिला मंत्री भारत क़ी कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी फिरोजाबाद, उदय प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र शर्मा आम आदमी पार्टी, ब्रह्म दत्त आम आदमी पार्टी, यादवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बसपा, सोनू भारती आगरा मंडल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।