Loading...

सिविल डिप्लोमा इंजीनियरों ने उठाई पेंशन विसंगतियों के खिलाफ आवाज़

Gargachary Times 6 January 2026, 21:33 80 views
Firozabad
सिविल डिप्लोमा इंजीनियरों ने उठाई पेंशन विसंगतियों के खिलाफ आवाज़
फिरोजाबाद पेंशन पुनरीक्षण में व्याप्त विसंगतियों और आठवें वेतन आयोग को शीघ्र लागू किए जाने की मांग को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,जिला मुख्यालय फिरोजाबाद स्थित सिंचाई विभाग परिसर में संघ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद इंजीनियरों ने घंटों धरने पर बैठकर अपनी आवाज बुलंद की।धरना-प्रदर्शन में मौजूद इंजीनियरों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग से संबंधित अधिसूचनाओं एवं वित्त विधेयक 2025 के प्रावधानों के कारण पेंशन व्यवस्था में गंभीर असमानताएं उत्पन्न हो गई हैं। समान सेवा अवधि के बावजूद अलग-अलग पेंशन निर्धारण, अंशदायी व गैर-अंशदायी पेंशन जैसी व्यवस्थाएं इंजीनियर वर्ग के साथ अन्याय हैं।कार्यक्रम के उपरांत संघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार (नई दिल्ली) के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आठवें वेतन आयोग को तत्काल लागू करने, पेंशन विसंगतियों को समाप्त करने तथा इंजीनियरों के साथ न्यायसंगत व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इंजीनियरों की जायज़ मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में जनपद सचिव इ० अमित कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ जनपद फिरोजाबाद के पदाधिकारी, खंडीय अध्यक्ष इ० श्याम सुंदर, खंडीय सचिव इ० सोनवीर सिंह, इ० अतुल पचौरी, इ० आकाश कुमार, इ० ललित कुमार, इ० सुनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर उपस्थित रहे।
Follow Samachar24