Loading...

रेलवे लाइन किनारे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Gargachary Times 6 January 2026, 21:35 95 views
Firozabad
रेलवे लाइन किनारे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
शिकोहाबाद। थाना मक्खनपुर के गलामई के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दाता राम 28 पुत्र मंशाराम निवासी राजोरा थाना नसीरपुर बीमार था। घर से रात्रि को वह नंगे पैर निकल घर से निकल आया। थाना मक्खनपुर के ग्लामई रेलवे लाइन के किनारे जब ग्रामीण शौच करने के लिए रेलवे लाइन किनारे पहुंचे तो रेलवे लाइन के किनारे शव देखकर हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना देकर एम्बुलेंस को मौके पर बुला लिया। उसके बाद युवक को इलाज के लिए शिकोहाबाद के सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक काफी समय से बीमारी से ग्रस्त था। रात में जब घर के लोग सो गए इसके बाद में बिना बताए घर से निकल आया। जब परिजनों ने उसको घर में नहीं देखा तो उसकी काफी देर ढूंढा लेकिन उसका अता पता नहीं चला। सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि एक युवक गांव गलामई में रेलवे लाइन के पास मिला है। युवक के हाथ में दाताराम गुदा हुआ था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर का कहना है कि गलामई के पास युवक मिला था। जिसकी मौत हो गई। युवक घुनपई में बुआ के घर आया था। सर्दी से युवक की मौत हो सकती है। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था
Follow Samachar24