राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
Gargachary Times
6 January 2026, 21:36
74 views
Firozabad
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद के निर्देशन में दिनांक 01-01-2026 से 31-01-2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष अभियान में अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात पुलिस टीम फिरोजाबाद द्वारा आज दिनांक 06-01-2026 को गांधी पार्क चौराहा व कल्ब चौराहा पर चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, लेन अनुशासन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कुल 775 चालान व 2 वाहनों को सीज किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर “जीरो फैटेलिटी” के लक्ष्य को प्राप्त करना है।