नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
Gargachary Times
6 January 2026, 21:38
105 views
Firozabad
ग्राम नन्दराम की मडैया थाना क्षेत्र नसीरपुर में दो पक्षों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर झगडा हो गया था । जिसमें एक व्यक्ति सत्यभान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बंध में वादी श्री चन्द्रपाल यादव पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद की तहरीर के आधार पर थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0-247/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 05-01-2026 को पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0सं0 247/2025 में वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची फतेहपुर कर्खा अण्डरपास नसीरपुर लिंक रोड पर खडा है तथा कही भागने की फिराक में है । उक्त सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा फतेहपुर कर्खा अण्डरपास नसीरपुर लिंक रोड पर दबिश दी गयी । इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया । संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्त की पहचान मु0अ0सं0-247/25 में वांछित अभियुक्त अरूण उर्फ मिर्ची पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।