मैनपुरी: डेढ़ महीने से लापता युवक का सुराग नहीं, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार
Gargachary Times
6 January 2026, 21:40
59 views
Agra
(मैनपुरी) के थाना औछा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर से एक 18 वर्षीय युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते परिवार अब उच्चाधिकारियों की चौखट पर चक्कर काटने को मजबूर है। ग्राम सुंदरपुर निवासी विकास (18 वर्ष) पुत्र जयवीर सिंह, गांव के ही एक व्यक्ति के पास ट्रैक्टर चलाने और समरसेबल (समर) चलाने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि 13 नवंबर 2025 को उक्त व्यक्ति विकास को 'ट्रैक्टर के लिए डीजल लाना है' कहकर घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद से विकास वापस नहीं लौटा।परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप विकास की माता जब उसे ढूंढने समर (ट्यूबवेल की कोठरी) पर पहुंचीं, तो वहां कुछ लोगों के आपस में बात करने की आवाजें आ रही थीं। आरोप है कि जैसे ही मां ने विकास का नाम लेकर आवाज दी तो, कोठरी के अंदर मौजूद लोगों ने लाइट बंद कर ली और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। अंधेरा और डर के कारण मां वापस घर लौट आईं। तब से विकास के दोनों मोबाइल नंबर और उसे ले जाने वाले व्यक्ति का संपर्क संदिग्ध बना हुआ है।पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पीड़ित पिता जयवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने थाना औछा में शिकायत दर्ज कराई थी (गुमशुदगी संख्या 30, दिनांक 20.11.25), लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने संदिग्धों से कड़ी पूछताछ तक नहीं की है।
परिजनों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों और IMEI नंबरों को सर्विलांस पर लगाने में देरी की जा रही है। न्याय की गुहार लगाने के लिए परिवार पिछले कई दिनों से डीआईजी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है।पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर जांच तेज की जाए और उनके बेटे को सकुशल बरामद किया जाए। परिवार को डर है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।