वृंदावन पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी की करोड़ों रूपये के मकान को गेंगेस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क
Gargachary Times
7 January 2026, 20:33
53 views
Mathura
थाना वृंदावन पुलिस व राजस्व टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिला अधिकारी के आदेश पर वृंदावन थाना में पंजीकृत गेंगेस्टर एक्ट मुक़ददमे से संबंधित अभियुक्त पवन गोस्वामी पुत्र रमेश चंद्र गोस्वामी निवासी लीला ठाकुर वाली गली गोरा नगर कालोनी की अवैध तेरीके से अर्जित की गयी बेश कीमती मकान को कुर्क किया गया है. वृंदावन पुलिस के अनुसार अभियुक्त पवन गोस्वामी एक संघठित गिरोह बना कर आर्थिक लाभ हेतु अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अपनी पत्नी व मौसी के नाम पर अवैध सम्पत्ति का निर्माण करता है इसी क्रम में पुलिस द्वारा उसके एक मकान को जो की गोरानगर में निर्माण कराया गया जिसकी लागत करीब एक करोड़ साठ लाख तेईस हजार दो सौ पचास रूपये आँकी गयी है उस मकान को सरकार बनाम पवन गेंगेस्टर के तहत कुर्क आदेश पारित कर कार्यवाही की गयी है। आदेश पालन करने वाली टीम में उपजिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन संजय पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे