Loading...

ठंड में जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मी कड़कड़ाती में ड्यूटी करने को मजबूर

Gargachary Times 7 January 2026, 20:34 84 views
Mathura
ठंड में जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मी कड़कड़ाती में ड्यूटी करने को मजबूर
गोवर्धन कस्बे में पुलिस प्रशासन की कमान संभालते ही नवगत थाना प्रभारी भगवत सिंह ने अपनी चित परिचित कार्यशैली से कस्बे वासियों को अवगत करा दिया है।एक ओर जहां नवागत थाना प्रभारी भगवत सिंह ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए आते ही गोवर्धन क्षेत्र के साइबर क्राइम में माहिर देवसेरस के कुख्यात साइबर अपराधियों को जेल भिजवाने की मुहिम शुरू कर दी है। ओर नगर की जनता भी इससे खुश नजर आ रही है तो वही दूसरी ओर हमारी और आपकी सुरक्षा करने वालों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। हमारे कस्बे वासियों की सुरक्षा में रात भर जागने वाले पुलिसकर्मियों की किसी को परवाह नहीं है। रात भर अपनी जान को जोखिम में डाल के जो पुलिसकर्मी हमारी रात भर सुरक्षा करते हैं उनके लिए रात में न तो कोई अलाव की व्यवस्था है ना ही किसी अन्य प्रकार की व्यवस्था जिससे ये रात्रि गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिल सके। कस्बे के मुख्य बड़ा बाजार और सराफा बाजार की सुरक्षा करने के लिए थाना गोवर्धन के होमगार्ड और सिपाही रात भर ठंड से झूझते हुए हमारे आपके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करते हैं यहां तक कि रात्रि में कई बार थाने की जीप से कई दरोगा और सिपाही रात में बार बार घूम कर उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हैं जिससे कोई चोरी की घटना घटित न हो। लेकिन उसी सराफा बाजार ओर त्रिपोलिया बाजार ओर पुरोहित पायसा में एक भी जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं है जबकि पूर्व के वर्षों में इन्हीं बाजारों में कम से कम तीन से चार जगहों पर अलाव जलता था। लेकिन अब स्थानीय निकाय प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारी रात भर भयंकर ठंड में ठिठुरते रहते हैं और आप ओर हम अपने घरों में चैन की नीद सोते रहते हैं लेकिन इनकी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। देखना होगा कि जिला प्रशासन के मुखिया जिनका उद्देश्य सभी को सुरक्षा प्रदान करना है और कड़कड़ाती ठंड से राहत पहुंचाना है वो अपने ही कर्मचारियों की सेहत के लिए क्या कुछ ठोस कदम उठाते हैं या यह पुलिस कर्मचारी बेचारे ऐसे ही रात भर ठंड से झूझते हुए हमारे आपके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करते रहेंगे।
Follow Samachar24