Loading...

पिच फेस्ट 2.0 से लखनऊ को मिली नई पहचान, निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच सीधा संवाद, स्टार्ट-इन-यूपी के तहत बढ़ता दायरा

Gargachary Times 7 January 2026, 20:39 115 views
Lucknow
पिच फेस्ट 2.0 से लखनऊ को मिली नई पहचान, निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच सीधा संवाद, स्टार्ट-इन-यूपी के तहत बढ़ता दायरा
उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली, जब राजधानी लखनऊ में पिच फेस्ट 2.0 का आयोजन किया गया। विजन स्टार्टअप्स एक्सेलरेटर द्वारा माय प्लेस कोवर्किंग में आयोजित इस फंडिंग-केंद्रित कार्यक्रम में प्रदेश के नौ शहरों से आए 60 से अधिक स्टार्टअप्स रजिस्ट्रेशन में शामिल हुए। आयोजन में स्टार्टअप फाउंडर्स, एंजेल निवेशक, मेंटर्स और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि एक मंच पर उपस्थित रहे। दो अलग-अलग जोन में हुई गतिविधियां इस कार्यक्रम को दो समानांतर जोन में आयोजित किया गया। पिच एरीना में स्टार्टअप्स ने निवेशकों के समक्ष अपने बिजनेस मॉडल और विस्तार योजनाएं प्रस्तुत कीं, जबकि मेंटोर एंगेजमेंट जोन में क्लोज्ड मेंटर क्लीनिक्स, एएमए सत्र और त्वरित सलाह बैठकें आयोजित की गईं। इस व्यवस्था के चलते एक ओर केंद्रित पिचिंग हुई, वहीं दूसरी ओर स्टार्टअप्स को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आयोजन के दौरान कई स्टार्टअप्स के साथ निवेश को लेकर उन्नत स्तर की चर्चाएं हुईं। उद्घाटन सत्र में शीर्ष उद्यमियों की मौजूदगी पिच फेस्ट 2.0 का उद्घाटन शार्क टैंक से फंडिंग प्राप्त स्टार्टअप आईसैक (ISAK) की संस्थापक विदुषी विजयवर्गीय तथा लखनऊ की सबसे बड़ी वीसी-फंडेड एडटेक कंपनी एट इन्फोबे (पूर्व में एजु गोरिल्ला) के संस्थापक रोहित मांगलिक द्वारा किया गया। दोनों वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्टार्टअप्स को निवेश की तैयारी, स्केलिंग और निष्पादन से जुड़े पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। एआई से डीप-टेक तक स्टार्टअप्स की प्रस्तुति कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्रीटेक, फिनटेक, ड्रोन, सास (SaaS), कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और डीप-टेक जैसे क्षेत्रों से जुड़े स्टार्टअप्स ने अपने मार्केट-रेडी उत्पाद और स्केलेबल बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किए। निवेशकों ने स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ सीधे संवाद किया, जबकि मेंटर्स ने वैल्यूएशन, गो-टू-मार्केट रणनीति, यूनिट इकॉनॉमिक्स और स्केलेबिलिटी जैसे विषयों पर फीडबैक दिया। अनुभवी मेंटर्स ने किया मार्गदर्शन आयोजन में ख्यातिप्राप्त मेंटर्स ने भाग लिया। मेंटर्स ने स्टार्टअप्स को ब्रांड बिल्डिंग, निवेशकों की अपेक्षाएं, तकनीकी सुरक्षा और बड़े स्तर पर विस्तार से जुड़े मुद्दों पर स्पष्ट दिशा दी। • विदुषी विजयवर्गीय- संस्थापक, ISAK Fragrances (शार्क टैंक फंडेड स्टार्टअप); ब्रांड बिल्डिंग, कंज्यूमर ट्रस्ट और फंडरेजिंग रेडीनेस पर मार्गदर्शन • रोहित मांगलिक- एट इन्फोबे (पूर्व में एजु गोरिल्ला); एडटेक स्टार्टअप्स को स्केल करने, निवेशकों की अपेक्षाओं और बड़े स्तर पर निष्पादन पर चर्चा • सुशांक अरोड़ा- डी2सी और ई-कॉमर्स विशेषज्ञ, संस्थापक, स्टार्टअप मेंटर एवं स्पीकर; कस्टमर एक्विज़िशन, यूनिट इकॉनॉमिक्स और डी2सी ग्रोथ रणनीतियों पर मार्गदर्शन • मयंक भास्कर- संस्थापक एवं सीईओ, एआई एजेंसी; कम्युनिटी लीड व रिसर्चर, कोहियर लैब्स; लखनऊ एआई लैब्स के प्रमुख स्तंभ; जनरेटिव एआई, वैश्विक प्रोडक्ट बेंचमार्क और एआई-फर्स्ट स्टार्टअप्स पर सत्र • सोमेंद्र नाथ तिवारी – निदेशक, AiCyber.Guru; सीनियर टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर, माइक्रोसॉफ्ट; MITxPro एलुमनाई एवं आईआईएम लखनऊ एमबीए; प्रोडक्ट इनोवेशन, साइबर सिक्योरिटी, टेलीकॉम और सुरक्षित, स्केलेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म निर्माण पर रणनीतिक दृष्टिकोण फंडिंग पर ठोस संवाद कार्यक्रम के बाद विजन स्टार्टअप्स एक्सेलरेटर के सीईओ सुधांशु रस्तोगी ने कहा कि पिच फेस्ट 2.0 केवल औपचारिक प्रस्तुति तक सीमित नहीं रहा। उनके अनुसार, स्टार्टअप फाउंडर्स और निवेशकों के बीच व्यावहारिक और ठोस बातचीत हुई, जिससे कई स्टार्टअप्स को फंडिंग और साझेदारी को लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए स्पष्ट संकेत मिले। माय प्लेस कोवर्किंग बना गतिविधियों का केंद्र आयोजन स्थल माय प्लेस कोवर्किंग ने पूरे कार्यक्रम के दौरान पिचिंग और मेंटरशिप दोनों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया। यहां फंडिंग चर्चाओं के साथ-साथ नेटवर्किंग, पायलट प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप सहयोग से जुड़े संवाद भी हुए। स्टार्ट-इन-यूपी के तहत बढ़ता दायरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और स्टार्ट-इन-यूपी जैसी पहलों के समर्थन के बीच पिच फेस्ट 2.0 ने यह संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक सीमित नहीं रह गया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित इस आयोजन ने प्रदेश के स्टार्टअप परिदृश्य में आते बदलाव को रेखांकित किया।
Follow Samachar24