Loading...

राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ हेतु चयनित उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों से किया संवाद

Gargachary Times 7 January 2026, 20:40 69 views
Lucknow
राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ हेतु चयनित उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों से किया संवाद
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में 10 से 12 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ में प्रतिभाग हेतु चयनित उत्तर प्रदेश के 79 प्रतिभागियों से संवाद किया। राज्यपाल जी ने राजभवन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी वेशभूषा की सराहना की तथा उनके द्वारा पहने गए साफा/पगड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सम्मान, दायित्व और विश्वास का प्रतीक है, जिसकी लाज रखना प्रतिभागियों के हाथ में है। जिस उद्देश्य के लिए वे जा रहे हैं, उसमें सफलता प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करना उनका कर्तव्य है। राज्यपाल महोदया ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रतिभागी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजयी होकर लौटेंगे। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि विश्व प्रगति के लिए दिशा निर्धारित करता है और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का वैश्विक स्तर पर प्रसार समय की आवश्यकता है। उन्होंने भारत की योग परंपरा, सांस्कृतिक प्रवृत्तियों और विरासत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग दिवस के माध्यम से भारत ने विश्व को अपनी सांस्कृतिक शक्ति से परिचित कराया है। अपने विदेश प्रवास के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि चीन में बच्चों को योग करते हुए और भारतीय प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए देखा गया, जो भारत की सांस्कृतिक स्वीकार्यता का प्रमाण है। राज्यपाल जी ने भाषा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में दिया गया भाषण आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि विदेशों में युवा हिंदी, पाली और संस्कृत जैसी भाषाओं में रचित ग्रंथों पर शोध करना चाहते हैं, जिसके लिए वे भारत आकर इन भाषाओं का अध्ययन करते हैं। उन्होंने कहा कि नया भारत और नई दुनिया केवल एक या दो भाषाओं से नहीं चलेगी, बल्कि हमें बहुभाषी दृष्टिकोण अपनाना होगा। प्रतिभागियों को आपसी परिचय, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और देशभर के युवाओं से संबंध स्थापित करने की प्रेरणा देते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि ऐसे कार्य किए जाएं जिनसे सकारात्मक और सुंदर परिणाम सामने आएं तथा किसी को कोई क्षति न पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ लौटने वाले प्रतिभागियों को पुनः राजभवन में आमंत्रित किया जाएगा। राज्यपाल जी ने सभी प्रतिभागियों को राजभवन भ्रमण करने को कहा। उन्हांेने प्रतिभागियों से अपने अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक अथवा लेखन कार्य करने, सृजनात्मक विचारों को संजोंने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश के युवाओं को नेतृत्व, नवाचार एवं राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की शुरुआत की गई है। माननीय मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश से चयनित युवा अपनी प्रतिभा एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तर प्रदेश से कुल 79 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इनमें 28 युवा कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक, 45 युवा विकसित भारत चैलेंज ट्रैक, 02 युवा डिजाइन फॉर भारत ट्रैक तथा 04 युवा हैक फॉर सोशल कॉज ट्रैक के अंतर्गत चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नेतृत्व क्षमता, कौशल विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, श्री सुहास एल0वाई0 जी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों की ओर से माननीय राज्यपाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विदित है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी के अवसर पर वर्ष 1995 से राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम को चार प्रमुख ट्रैक्स में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। कल्चरल एंड इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत भारत की विविध पारंपरिक सांस्कृतिक कलाओं के संरक्षण एवं प्रसार के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाता है। विकसित भारत चैलेंज ट्रैक के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान हेतु विभिन्न विषयों पर अपने विचार एवं दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान किया जाता है। डिज़ाइन फॉर भारत ट्रैक का उद्देश्य युवाओं में नवाचार एवं व्यावहारिक सोच को बढ़ावा देना तथा वैश्विक विकास की चुनौतियों के समाधान में उनके योगदान को सुदृढ़ करना है। हैक फॉर सोशल कॉज ट्रैक के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों के तकनीक-आधारित समाधान हेतु युवाओं को अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी (अपर मुख्य सचिव स्तर), डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, श्री सुहास एल0वाई0, विशेष सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, श्री कुमार विनीत, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ हेतु चयनित युवा उपस्थित रहे।
Follow Samachar24