आगरा थाना बरहन पुलिस का बड़ा खुलासा: रंजिश में करनी थी मुकेश की हत्या, धोखे में ममेरे भाई पुनीत को उतारा मौत के घाट, 04 गिरफ्तार
Gargachary Times
7 January 2026, 20:48
90 views
Agra
आगरा: थाना बरहन पुलिस, सर्विलांस और एसओजी (पश्चिमी जोन) की संयुक्त टीम ने हत्या की एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है जिसे शुरुआत में केवल एक सड़क हादसा माना जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त कारें और हथियार बरामद किए हैं।दिनांक 19.12.2025 को वादी मुकेश चौहान ने तहरीर दी थी कि उसके ममेरे भाई पुनीत सिसोदिया को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। पुलिस ने जब इसकी गहराई से विवेचना की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। यह कोई हादसा या एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या थी
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त मोहित कुमार ने बताया कि योजना MS कैफे संचालक मुकेश चौहान को मारने की थी। मुकेश चौहान पुत्र हरिकेश चौहान निवासी ग्राम नयाबास का अनुज धाकरे (अभियुक्त) की बहन के साथ पुराना प्रेम संबंध था, जिससे अनुज का परिवार टूटने की कगार पर था। इसी रंजिश के चलते अनुज, उसके पिता भानूप्रताप और अन्य दो साथियों ने मुकेश की हत्या की योजना बनाई। घटना वाली रात (18.12.2025), मुकेश अपने कैफे से लड़कों को छोड़ने के लिए नंगला गोवल जाता था। अभियुक्तों ने रेलवे अंडरब्रिज के पास घात लगाकर हमला किया। अंधेरे और चेहरे पर मफलर बंधा होने के कारण अभियुक्तों ने समझा कि बाइक पर मुकेश आ रहा है, जबकि उस समय बाइक पर उसका ममेरा भाई पुनीत था।अभियुक्तों ने पुनीत को मुकेश समझकर सिर पर फावड़े के बैट (डंडों) से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अभियुक्तों ने जश्न भी मनाया, लेकिन सुबह होते ही जब उन्हें पता चला कि उन्होंने गलती से मुकेश चौहान के ममरे भाई पुनीत को मार दिया है, तो उनके होश उड़ गए सोची समझी हत्या अभियुक्तों ने एक्सीडेंट दिखाने की नाकाम कोशिश का पुलिस किया खुलासा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण अनुज धाकरे पुत्र भानूप्रताप धाकरे, निवासी ग्राम आंवलखेड़ा थाना बरहन मोहित कुमार पुत्र अशोक शर्मा, निवासी ग्राम खड़गपुर, खंदौली अनिरुद्ध उर्फ विकास पुत्र बबलू, निवासी फिरोजाबाद भानूप्रताप पुत्र स्व. विजेन्द्र सिंह, निवासी आंवलखेड़ा बरामदगी: घटना में प्रयुक्त 02 कारें (स्विफ्ट व स्कॉर्पियो 06 मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े के 03 बिंट।
पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी थाना बरहन के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सचिन कुमार और सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार की टीम ने इस सफल अनावरण को अंजाम दिया।
पुलिस ने पहले दर्ज धारा 281/106(1) को हटाकर अब धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस (हत्या और साजिश) के तहत कार्रवाई की है।