सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया सफल अनावरण, लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर व नकदी बरामद
Gargachary Times
7 January 2026, 20:55
80 views
Agra
28 दिसंबर को थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित रोजर शू फैक्ट्री में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ लूट की घटना को पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावृत कर लिया है। ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड से दो अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसका बैग छीन लिया था। बैग में गार्ड की लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस और नकदी रखी हुई थी।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में शामिल शातिर अपराधी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई है।
वहीं, दूसरा आरोपी मुकुल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।