Loading...

जिला आबकारी अधिकारी मलेदय के निर्देशन में फुटकर देशी मदिरा एवं कम्पोटिट दुकानों का किया निरीक्षण

Gargachary Times 7 January 2026, 20:59 74 views
Firozabad
जिला आबकारी अधिकारी मलेदय के निर्देशन में फुटकर देशी मदिरा एवं कम्पोटिट दुकानों का किया निरीक्षण
आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में तथा उप आबकारी आयुक्त महोदय,आगरा प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी महोदय,फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनाँक 07/01/2026 को आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र -4, टूण्डला ,फिरोजाबाद मय स्टाफ द्वारा क्षेत्र की फुटकर देशी एवं कंपोजिट दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान एवं कैंटीन परिसर में साफ सफाई रखने, दुकान के बाहर मदिरा का सेवन न करने देने, दुकान पर मांग के अनुरूप ब्रांडो की उपलब्धता बनाए रखने, पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किए जाने, सीसीटीवी कैमरा निरंतर संचालित रखने, पोस मशीन से (100%) शत-प्रतिशत बिक्री किए जाने ,** अभिलेखों को अद्यतन रखने, ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री किए जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Follow Samachar24