थाना साइबर अपराध पुलिस एवं थाना मक्खनपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान
Gargachary Times
7 January 2026, 21:00
58 views
Firozabad
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07-01-2026 को थाना साइबर अपराध पुलिस एवं थाना मक्खनपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा ग्राम पंचायत अंगदपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद में जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से साइबर अपराध के प्रति व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं को डिजिटल माध्यमों से होने वाली ठगी, फर्जी कॉल, KYC अपडेट के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर फेक आईडी, लिंक/एपीके के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड एवं ओटीपी अथवा बैंक विवरण साझा करने से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित थाना साइबर अपराध पुलिस एवं थाना मक्खपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, संदिग्ध कॉल या संदेशों से सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की साइबर घटना की स्थिति में तत्काल 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया गया ।
फिरोजाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते समय सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक/कॉल/संदेश पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें । किसी भी साइबर अपराध संबंधी सूचना तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें ।