Loading...

थाना जसराना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित वांछित शातिर अभियुक्त सुनील कुमार को चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित किया गिरफ्तार

Gargachary Times 7 January 2026, 21:36 45 views
Firozabad
थाना जसराना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित वांछित शातिर अभियुक्त सुनील कुमार को चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.01.2026 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना जसराना पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 13/26 धारा 303(2) बीएनएस0 तथा मु0अ0सं0 018/26 धारा 303(2) बीएनएस0 में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी नगला कांस थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को नगला कलू बाईपास पर नगला रामा चौराहा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी 02 मोटर साइकिल बरामद की गयी है । मु0अ0सं0 13/26 धारा 303(2) बीएनएस0 तथा मु0अ0सं0 018/26 धारा 303(2) बीएनएस0 में धारा 317(2) बीएनएस0 की बढोत्तरी कर अभियुक्त सुनील कुमार मा0 न्यायालय के समक्ष किया जा रहा है ।
Follow Samachar24