उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा
Gargachary Times
10 January 2026, 19:32
109 views
Jalaun News
जालौन: अभी हाल ही में मियागंज स्थित मित्तल इंटीरियर की दुकान में आग लगी थी जिसमें दमकल बाहन उपलब्ध न होने के कारण खामियाजा पीड़ित व्यापारी को उठाना पड़ा था जिसमें लाखों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया था।
दमकल बिभाग को सुसज्जित किये जाने के लिए दिन शनिवार कोआख़िल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि नगर में दमकल बिभाग के पास फायर गाड़ी न होना प्रशासनिक अव्यबस्था को जग जाहिर कर रहा है और अगर नगर में कोई आगजनी जैसी आकस्मिक घटना घटित होती है तो ऐसे में बगैर दमकल गाड़ी के आग पर काबू कैसे पाया जा सकेगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने यथा शीघ्र दमकल गाड़ी उपलब्ध कराए जाने हेतु ठोस कदम उठाते हुए गाड़ी को रेलवे स्टेशन के पास पड़े खाली ग्राउंड में खड़ी कराए जाने की मांग की है क्योंकि उक्त जगह नगर का केंद्र स्थान है और वहां से फायर बाहन सुलभ तरीके से पहुंच सकता है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल प्रभंजन अग्रवाल लोकेंद्र राम बिहारी राम बिहारी मैथिली शरण दिनेश चंद्र अग्रवाल विजय अग्रवाल विनीत प्रवीण सिंह राम जी ठाकुर चंद्र प्रकाश सहित तमाम व्यापारी बंधु मौजूद रहे।