Loading...

भाकियू ने 5 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

Gargachary Times 10 January 2026, 19:32 93 views
Jalaun News
भाकियू ने 5 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा
कोंच(जालौन) भारतीय किसान यूनियन ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को गल्ला मंडी में मासिक बैठक डॉक्टर केदारनाथ सिमरिया की अध्यक्षता में करते हुए 5 सूत्रीय मांग पत्र यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि ग्राम परेथा में लाइट स्पार्किंग से एक किसान की जलकर मृत्यु हो गयी जिसे शासन द्वारा बिजली बिभाग पर कार्यवाही करते हुए किसान को उचित मुआवजा दिया जाए वहीं तहसील क्षेत्र में ग्रामीण फीडरों की रोस्टिंग बंद करते हुए सभी नलकूपों को 12 घण्टे दिन में बिधुत सप्लाई दी जाए वहीं ग्राम अंडा में नाली की खुदाई को प्रधान ने अधूरा छोड़ दिया है जिसे पूरा कराते हुए उसकी मिट्टी ढिकोली माता मंदिर से रेलवे लाइन तक कच्ची सड़क पर डाली जाए वहीं ग्राम पड़री में भी शंकर जी के मंदिर से नरिया तक नाला आधा बना है तथा हरदौल लाला के पास की पुलिया अवरुद्ध है जिनका जिर्णोउद्धार कराया जाए और पचीपुरा कला में लगभग 30/40 जंगली सुअर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्हें पकड़वाया जाए बैठक के अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ केदार नाथ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा पंचायत में सम्मलित होने के लिए सभी किसान भाई दिनांक 15जनवरी को दोपहर 1 बजे उरई रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां पर त्रिवेणी में स्नान के साथ साथ दिनांक 16/17/औऱ 18 जनवरी 2026 को आयोजित महापंचायत में प्रतिभाग करेंगे इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल शाहिद भारती किसान यूनियन के पदाधिकारी सदस्य और किसान भाई मौजूद रहे।
Follow Samachar24