Loading...

तेंदुआ का मूवमेन्ट जारी ग्राम लौना में दिया दिखायी

Gargachary Times 10 January 2026, 19:33 80 views
Jalaun News
तेंदुआ का मूवमेन्ट जारी ग्राम लौना में दिया दिखायी
कोंच(जालौन)ग्रामीणों के लिए दहशत बना तेंदुआ लगातार मूवमेंट कर रहा है और अब ग्राम रबा से चलकर ग्राम लौना के खेतों में दिखाई दिया जैसे ही ग्रामीणों ने तेंदुआ को देखा तो वह दहशत में आ गए और इसकी सूचना वन बिभाग को दी सूचना पाकर बन बिभाग भी हरकत में आ गया और तुरंत ही ग्राम लौना पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और बन बिभाग ने पिंजरा व जाल सहित ड्रोन कैमरे के जरिये तेंदुआ को ढूढ़कर पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया वहीं बन बिभाग ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अफ़बाओं पर ध्यान न दें और तेंदुआ को पकड़ने के लिए स्वयं न जाएं और सतर्कता के साथ निगरानी रखते हुए अपने घरों में रहें अब देखना है कि बन बिभाग तेंदुआ को पकड़ने में सफल हो पाता है या फिर फिर से खेतों के बीच कहीं गुम हो जाता है।
Follow Samachar24