सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Gargachary Times
10 January 2026, 19:34
86 views
Jalaun News
कोंच /सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं वक्ताओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व, उसकी वैश्विक पहचान तथा युवाओं में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सरताज खान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हिंदी केवल भारत की ही नहीं, बल्कि आज विश्व स्तर पर सम्मान पाने वाली भाषा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हिंदी के माध्यम से हम अपनी संस्कृति, परंपरा और विचारों को पूरी दुनिया तक पहुँचा सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे दैनिक जीवन, शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्रों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ हमारे संस्कारों और राष्ट्रीय पहचान की वाहक है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि छात्रों को संस्कारवान, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है, जिसमें हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर श्री कन्हैया नीखरा ने हिंदी के सामाजिक एवं व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी आम जनमानस की भाषा है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी हिंदी को अपनाएगी तो हमारी सांस्कृतिक विरासत और अधिक सशक्त होगी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने कहा कि हिंदी उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ती है और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने का सशक्त माध्यम प्रदान करती है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान एवं उसके प्रचार-प्रसार के संकल्प के साथ किया गया। पूरे महाविद्यालय परिसर में हिंदी दिवस को लेकर उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम में फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पटेल, डॉ. सत्य प्रताप, नर्सिंग विभाग से पूनम देवी, हॉस्पिटल उपाधीक्षक डॉ. शिवम सिंह, आईटी विभाग से इंजीनियर संतोष रायकरवार, प्रदीप कुशवाहा सहित महाविद्यालय परिवार के राधे श्याम पटेल, धर्मेंद्र पटेल, मनोज श्रीवास्तव (प्रवेश प्रभारी), मनोहर प्रजापति, विवेक बाबू, राजकुमार गुप्ता, संदीप, संजय, कल्लू सिंह, नन्हे राजा आदि उपस्थित रहे