Loading...

कोंच नगरपालिका की अलाव व्यवस्था पर सभासद प्रतिनिधियों ने उठाए सवाल, बोले इतने बड़े शहर में जलाए जा रहे महज 22 अलाव, एसडीएम से की शिकायत

Gargachary Times 11 January 2026, 21:00 76 views
Jalaun News
कोंच नगरपालिका की अलाव व्यवस्था पर सभासद प्रतिनिधियों ने उठाए सवाल, बोले इतने बड़े शहर में जलाए जा रहे महज 22 अलाव, एसडीएम से की शिकायत
जालौन के कोंच नगर में नगर पालिका द्वारा की गई अलाव व्यवस्था को लेकर सभासद प्रतिनिधियों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रविवार दोपहर मीडिया से बातचीत में सभासद प्रतिनिधि लकी दुबे और रघुवीर कुशवाहा ने नगर पालिका की व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए इसे जनता के साथ अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि कोंच जैसे बड़े नगर में ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका द्वारा केवल 22 चिन्हित स्थानों पर ही अलाव जलवाए जा रहे हैं, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। मौजूदा समय में शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आमजन, खासकर गरीब, बुजुर्ग और राहगीर बेहद परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका की ओर से ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। सभासद प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका अध्यक्षों के कार्यकाल के दौरान 200 से 250 स्थानों पर अलाव जलवाए जाते थे। वहीं अब नगर पालिका का सीमांकन भी बढ़ चुका है, जिससे आबादी और क्षेत्रफल दोनों में इजाफा हुआ है। ऐसे में पहले से अधिक अलाव की आवश्यकता है, लेकिन इसके उलट वर्तमान में अलावों की संख्या बेहद कम रखी गई है। इस मामले को लेकर सभासद प्रतिनिधियों ने एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि नगर के बाजारों, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाए जाएं, ताकि लोगों को इस भीषण ठंड से राहत मिल सके। फिलहाल सभासद प्रतिनिधियों ने जनता की आवाज उठाते हुए प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Follow Samachar24