Loading...

ग्राम ब्यौना झीलरा में खेत में पानी लगा रहे किसान ने तीन लोगों पर शराब के नशे में मारपीट करने का लगाया आरोप, सीओ से की शिकायत

Gargachary Times 11 January 2026, 21:02 1 views
Jalaun News
ग्राम ब्यौना झीलरा में खेत में पानी लगा रहे किसान ने तीन लोगों पर शराब के नशे में मारपीट करने का लगाया आरोप, सीओ से की शिकायत
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्यौना झीलरा में खेत में पानी लगा रहे एक किसान ने तीन लोगों पर शराब के नशे में जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रविवार सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही जानकारी के मुताबिक, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्यौना झीलरा निवासी किसान लाकेन्द्र सिंह पुत्र मुन्नालाल ने सीओ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं बीती 9 जनवरी की रात करीब 9 बजे अपने खेत पर पानी लग रहा था, तभी रानीपुरा गांव के रहने वाले तीन लोग शराब के नशे में आए और जाति सूचकगालियां देने लगे। वही जब मैं गालियां देने का विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, जिसको लेकर पीड़ित किसान ने सीओ से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही इस मामले में सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि दिए गए शिकायती पत्र की गंभीरता से जांच कराई जा रही है अगर मामला जांच में सत्य पाया जाता है तो ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Follow Samachar24