Loading...

फिर एक बार ड्रोन कैमरे में दिखा तेंदुआ

Gargachary Times 11 January 2026, 21:02 82 views
Jalaun News
फिर एक बार ड्रोन कैमरे में दिखा तेंदुआ
कोंच(जालौन)लगातार चार दिनों से बन बिभाग को चकरघिन्नी बनाये घूम रहा लापता तेंदुआ दिन रबिबार को कोंच ब्लाक के भेदपुरा ग्राम में ड्रोन कैमरे में दिखाई दिया जैसे दरों कैमरे फुटेज में लापता तेंदुआ दिखा तो इलाके में हड़कम्प मच गया लापता तेंदुआ ग्राम रबा से चलते हुए ग्राम लौना पहुंचा और अब वहां से मूवमेंट करते हुए ग्राम भेदपुरा के खेतों के बीच छिपा नजर आया वहीं तेंदुआ की खबर लगते ही ग्रामीणों ने भय के कारण बच्चों व बुजुर्गों को घरों के अन्दर कैद कर लिया और खुद भी बाहर निकलने से कतराने लगे वहीं बन संरक्षक क्षेत्रीय निदेशक महावीर कोजलगी बन अधिकारी प्रदीप कुमार उप प्रभागीय बन अधिकारी हरीमोहन कटियार और हर किशोर शुक्ला सहित झांसी मण्डल से एक बिशेष टीम मौके पर पहुंच गई और लापता तेंदुए के पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया जिसके लिए खेतों झाड़ियों और आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाते हुए ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है जिससे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके अब देखना है कि बन बिभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल हो पाती है या फिर तेंदुआ इस ग्राम से भी लापता हो जाता है।
Follow Samachar24