भारती फूड्स रेस्टोरेंट की मालकिन आशा भारती उनकी पुत्री ज्योति भारती पर बड़ा धोखाधड़ी का आरोप
Gargachary Times
15 July 2025, 16:28
145 views
Top News
वृंदावन के नामी भारती फूड्स रेस्टोरेंट की मालकिन आशा भारती और उनकी पुत्री ज्योति भारती पर बड़ा धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ओमैक्स इंटरनिटी निवासी सत्यप्रकाश सोनी की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब सत्यप्रकाश सोनी के बेटे पंकज सोनी रेस्टोरेंट में डिनर करने गया और वहीं उसकी मुलाकात आशा भारती की पुत्री ज्योति से हुई। बातचीत के दौरान ज्योति ने एक प्लॉट बेचने की बात कही और कहा कि उनकी माँ को पैसों की जरूरत है।
इसके बाद मुलाकातों और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। आरोप है कि आशा और ज्योति भारती ने छटीकरा, खसरा संख्या 179 में स्थित एक प्लॉट को 49000 रुपये प्रति वर्गगज के रेट पर बेचने का सौदा किया। इस सौदे में कुल 404.61 वर्गगज जमीन का वादा किया गया और 50 लाख रुपये टोकन मनी के रूप में ले लिए गए।
सत्यप्रकाश का आरोप है कि उन्होंने भुगतान से संबंधित सभी सबूत भी सौंप दिए हैं। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी न तो प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई, न ही पैसे वापस किए गए।
जब सत्यप्रकाश ने रजिस्ट्री की मांग की तो आरोप है कि आशा भारती ने उन्हें झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी दी है