कृषि मंत्री ने लखीमपुर खीरी में किया नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण

Gargachary Times 16 July 2025, 19:13 91 views
Top News
कृषि मंत्री ने लखीमपुर खीरी में किया नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बुधवार को जनपद लखीमपुर खीरी में राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र, जमुनाबाद में नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु लाभार्थी कृषक उत्पादक संगठन को 80 प्रतिशत अनुदान पर अनुमन्य ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कई उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भी औचक छापेमारी की तथा विक्रेताओं को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा मुनाफाखोरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विधायक श्री अमन गिरी जी, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह जी, निदेशक कृषि श्री पंकज त्रिपाठी जी तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।