शारदा विश्वविद्यालय आगरा में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न

Gargachary Times 3 September 2025, 21:28 100 views
Agra News
शारदा विश्वविद्यालय आगरा में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न
आगरा शारदा विश्वविद्यालय आगरा में आज दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डीन छात्र कल्याण प्रो. शैलेंद्र सिंह द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं शोध परंपरा का परिचय दिया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन ने ब्रज क्षेत्र की पौराणिकता, प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं तथा संत सूरदास के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय तकनीक-आधारित है और विद्यार्थियों को इसके अनुरूप खुद को तैयार करना होगा। प्रो-चांसलर शारदा विश्वविद्यालय आगरा ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, सेवा कार्य, इंट्राडिसीप्लिनरी शिक्षा तथा भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प पर प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं शारदा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियों मैं जाएं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने ‘अमृत काल की प्रथम बेला’ पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण – विकसित भारत, स्वच्छ भारत, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना, अपनी विरासत पर गर्व करना और कर्तव्य भाव को पूर्ण करना – पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारत की वर्तमान जीडीपी और विकास की संभावनाओं पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. प्रवीण तिवारी, वरिष्ठ प्रोफेसरगण प्रो. साकेत जैसवानी, प्रो. आर. स्वामीनाथन, प्रो. उमेश कुमार शर्मा, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. विमल कुमार सरकार, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. पंकज शर्मा, प्रोफेसर पीके सिंह, वित्त अधिकारी आशीष अग्रवाल, डायरेक्टर आउटरीच साइबल चटर्जी, असिस्टेंट डायरेक्टर मानव संसाधन विभाग वैभव भारती, इवेंट हेड डॉ. विशेष राजपूत आदि शिक्षकगण, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। दीक्षारंभ कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, संकल्प और जिम्मेदारी का संचार किया।