“एक पेड़ मां के नाम” से गूंजी हरियाली की पुकार
Gargachary Times
5 September 2025, 16:12
169 views
Agra News
“मां का आशीर्वाद और प्रकृति का संरक्षण”, इसी भाव के साथ लॉयंस क्लब कॉनरॉय ने शुक्रवार को आईटी पार्क, कृष्णा कार्निवाल, शास्त्रीपुरम में “एक पेड़ मां के नाम” विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अनूठी पहल में क्लब के सदस्यों ने लगभग 150 वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाए, जिन्हें अपने-अपने माता-पिता के नाम समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह चौहान पीएमजेएफ, सीए लीडर जीएटी एंड एलसीआईएफ और विशेष अतिथि इंजीनियर अजय भार्गव एमजेएफ, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हर परिवार अपने माता-पिता के नाम से एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो यह आंदोलन आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर बनेगा। उन्होंने कहा कि लॉयंस क्लब कोनरॉय ने एक अनूठी पहल की है। पूरे पूरे वृक्ष यहां अभियान के तहत लगाए गए हैं जिसके कारण उनके खराब होने की या पल्लवित ना होने की संभावना ही नहीं रहेगी।
विशेष अतिथि इं. अजय भार्गव ने कहा कि आज का यह प्रयास पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में मिसाल है। क्लब ने वृक्षारोपण को भावनात्मक रूप देकर इसे सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने का काम किया है, जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
क्लब अध्यक्ष विशाल सिंघल, सचिव संजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कार्यक्रम समाज को पर्यावरण बचाने के साथ-साथ अपनी जड़ों और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। हर पौधे की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी ताकि यह लंबे समय तक छाया और ऑक्सीजन दे सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पौधों की नियमित देखभाल करने और शहर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन एवन सिंह, रोहित गर्ग, निखिल, प्रशांत गर्ग, नितिन मेहरोत्रा, अनुज खंडेलवाल, हेमंत वशिष्ठ, रोहित केसवानी, मोहित अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, सौम्या गुप्ता, नेहा, रूपाली, आरती, पूनम, नेहा, गीतिका, रुचि, अर्चना, निकिता आदि ने वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।