नवयुवक सेवा समिति स्याना द्वारा श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का प्राचीन चन्नी मन्दिर में आयोजन
Gargachary Times
6 September 2025, 20:24
371 views
Bulandshahr News
जनपद बुलंदशहर स्याना में नवयुवक सेवा समिति द्वारा श्री गणेश महोत्सव
कार्यक्रम प्राचीन चन्नी मन्दिर कस्बा स्याना जनपद बुलंदशहर में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार भुर्जी जिला अध्यक्ष अपना दल एस बुलंदशहर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और धर्म लाभ प्राप्त किया इस मौके पर नवयुवक सेवा समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने अपना दल एस बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी जी का पगड़ी तथा पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया।नवयुवक सेवा समिति के सदस्यों ने अपना दल एस बुलंदशहर परिवार के उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अपना दल एस बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी जी,पुरूषोतम सैन जिला उपाध्यक्ष,गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच,भगवत जाटव जिला सचिव,प्रतीक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष युवा मंच,दीपक गौतम विधान सभा अध्यक्ष स्याना,कपिल गौतम जोन अध्यक्ष स्याना,पंडित नवनीत शर्मा,धर्मेंद्र कुमार चौहान जिला अध्यक्ष किसान मंच, डॉ प्रशांत माहुर लोधी चिकित्सा मंच,तेजपाल सागर,श्यौराज सिंह गौतम,सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। धार्मिक ड्रेस पहनकर आए छोटे छोटे बच्चों को जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी जी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी जी ने कमेटी के उपस्थित सभी सम्मानित साथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।