मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कैसरबाग चौराहे का किया औचक निरीक्षण
Gargachary Times
10 September 2025, 20:47
35 views
Lucknow News
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज कैसरबाग चौराहे व कैसरबाग बस अड्डा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था द्वारा रोटरी के सौंदर्यीकरण, ब्लैक टॉप बढ़ोतरी,पार्किग एवं स्ट्रीट लाइट आदि विभिन्न कार्य कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री प्रथमेश कुमार,नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार,अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने जलकल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैसरबाग चौराहे के आसपास हो रहे जल भराव के दृष्टिगत ड्रेनेज एवं सीवर लाइन के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कैसरबाग मार्केट में आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा अमीरूदौला लाइब्रेरी के सामने किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए दो पहिया वाहनों की पार्किंग का प्राविधान किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैसरबाग चौराहे एवं कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे (राजा नवाब अली रोड) पर निर्मित पुलिस बूथ को यातायात की सुगमता हेतु अन्यंत्र स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई प्राथमिकता पर की जाए साथ ही कैसरबाग चौराहे से प्रत्येक मार्ग पर 50 मीटर दूरी तक नो-वेंडिंग जोन एवं नो पार्किंग की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाते हुए कैसरबाग चौराहे के आसपास आने वाले टेंपो, ई- रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा को यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर आवश्यक चालानी कार्रवाई की जाए तथा उन चालकों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए जो की बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तथा तीन से ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में नियमानुसार लाइसेंस निरस्तीकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही पूर्व निर्धारित वन-वे मार्ग का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के पश्चात उन्होंने कैसरबाग बस अड्डा का निरीक्षण किया। उन्होंने आर०एम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि बाराबंकी डिपो की बसें कैसरबाग बस अड्डे पर न आने दें। उन बसों को कमता डिपो पर ही पार्क कराया जाये। कैसरबाग बस अड्डे को वन-वे रूट में ही संचालित कराते रहे। कैसरबाग बस अड्डे पर बने अंडरपार्क का संचालन नगर निगम द्वारा संचालित कराया जाए। निरीक्षण के क्रम में नगर निगम द्वारा नवनिर्मित निर्माणधीन पार्किंग (चकबस्त) का भी निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने निर्माणधीन पार्किंग के बचे शेष कार्य तयसमय सीमा में पूर्ण कराते हुए, अक्टूबर माह तक पार्किंग संचालित करने के निर्देश संबंधित को दिए।