घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर महिला को छत से नीचे फेंकने का आरोप

Gargachary Times 12 September 2025, 19:52 147 views
Bulandshahr News
घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर महिला को छत से नीचे फेंकने का आरोप
बुलंदशहर डिबाई के मौहल्ला काजी खेल के कल्लन खां ने डिबाई पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका धेवता मौहल्ले की ही परचून की दुकान पर से कुछ सामान लेने गया था। तभी मौहल्ले के ही कुछ नामजद लोगों द्वारा धेवते के साथ मारपीट की गई जिसका विरोध करने पर परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। बात यहीं समाप्त नहीं हुई और नामजद आरोपी लाठी डंडों से लैस होकर कल्लन खां के घर आ धमके और घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करते हुए पुत्र बधु शबनम को छत से नीचे फेंक दिया जिससे शबनम के सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया जहां शबनम की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। उधर तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।