बुगरासी मांकडी मार्ग पर चोरों ने हाईवोल्टेज लाईन का केबिल काटा

Gargachary Times 12 September 2025, 19:52 117 views
Bulandshahr News
बुगरासी मांकडी मार्ग पर चोरों ने हाईवोल्टेज लाईन का केबिल काटा
बुलंदशहर स्याना के बुगरासी में 10 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने क्रियावली गांव को विघुत सप्लाई करने वाला 11000 की लाईन का केबिल काटकर ले गये।साथ में 6 खम्बे भी तोड गये हैं।ठेकेदार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गांवों की सप्लाई अलग करने के लिये सरकारी ठेकेदार द्वारा अलग लाईन बनवाने का काम शुरू किया हुआ है।इसी योजना के चलते बरहाना व क्रियावली गांवों को एक ही फीडर से जोडकर अलग लाईन बनाई गई थी। चोर 750 मीटर केबिल चोरी कर ले गये।काटे गये केबिल की कीमत 6 लाख बत्तीस हजार पांच सौ तीस रूपये बताई है।सूचना मिलते ही बुगरासी पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर मामले की छानबीन मे जुट गई।