मीन भगवान चौक पड़ा अधूरा लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Gargachary Times 12 September 2025, 20:25 97 views
Bulandshahr News
मीन भगवान चौक पड़ा अधूरा लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
बुलंदशहर पहासू क्षेत्र स्थित काली नदी के तिराहे पर अधबना पड़ा मीन भगवान का चौक अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। शिकारपुर के विधायक अनिल शर्मा के अथक प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीन भगवान चौक के निर्माण के लिए करीब 20 लाख रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। इस बजट से चौक का सौंदर्यीकरण और भव्य निर्माण होना था। लेकिन हैरत की बात यह है कि इतने बड़े फंड के बावजूद चौक अधूरा पड़ा हुआ है और स्थानीय लोग अब ठेकेदार व संबंधित जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय समाज के लोगों का आरोप है कि चौक को पूरा करने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे मिट्टी डलवाने के लिए चंदा भी इकट्ठा किया, जबकि सरकार से पहले ही इसके लिए पर्याप्त बजट पास किया जा चुका था। सवाल यहां उठता है कि आखिर 20 लाख रुपए की मंजूर धनराशि कहां गायब हो गई और क्यों चौक अब तक अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि मीन भगवान चौक अधूरा रहने के कारण चौक के चारों तरफ जलभराव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे चौक की शोभा तो धूमिल हो ही रही है, साथ ही श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। लोगों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार और कुछ लोग मिलकर चौक के नाम पर चंदा वसूली और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसी बीच शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने भी माना है कि सरकार से मीन भगवान चौक के लिए करीब 20 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन काम अपेक्षित स्तर तक पूरा नहीं हुआ। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से पूरी जांच की मांग की है और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। समाज सेवी अमित कुमार मीणा दलेलगढ़ी प्रमोद कुमार मीणा, पूर्व प्रधान कनैनी ने समाज हित में आवाज उठाई है।