बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई

Gargachary Times 12 September 2025, 20:26 113 views
Bulandshahr News
बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई
बुलंदशहर.शुक्रवार को बसपा जिला कार्यालय पर बसपाइयों द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने की तथा संचालन हरि सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल पेपला मुख्य प्रभारी मेरठ मंडल व प्रमोद कुमार जाटव प्रभारी मेरठ मंडल रहे।इस अवसर पर सतपाल पेपला ने बताया है कि 9 अक्टूबर 2025 को मान्यवर काशीराम साहब के परिनिर्माण दिवस पर लखनऊ में भव्य महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माननीय बहन कुमारी मायावती पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगी जिसकी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं जिला बुलंदशहर से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महारैली में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया गया है। जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने कहा है कि इस महारैली में प्रत्येक गांव से वाहनों द्वारा बसपाइयों को लखनऊ ले जाने का कार्य किया जाएगा। साथी ही जनपद बुलंदशहर की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ महारैली में शामिल होकर बहन जी के संबोधन को सुने। इस बैठक के दौरान बुलंदशहर की सदर विधानसभा क्षेत्र से सुभाष प्रधान ग्राम सीही को विधानसभा क्षेत्र बुलंदशहर का अध्यक्ष घोषित किया गया है। जिसकी घोषणा मुख्य अतिथि द्वारा की गई है इस मौके पर प्रभारी मेरठ मंडल सतीश सागर कमल राजन संजय मास्टर जी जिला प्रभारी बाबूलाल गौतम बलराज गौतम जिला संयोजक बामसेफ योगेंद्र मास्टर जी जिला संयोजक बीबीएफ लक्ष्मी जाटव राहुल राव विवेक कर्दम कल्लू कुरैशी अनिल शर्मा फूल बाबू प्यारेलाल जाटव रवि निगम सत्यदेव गौतम राकेश गौतम रेखा रानी चंद्रपाल सिंह इरफान गाजी आसिफ गाजी अर्जुन गौतम विनोद जाटव राकेश कुमार पाली गौतम विनोद कुदैना बबलू जाटव प्रदीप जहरा आदेश गौतम नेमपाल सिंह एडवोकेट नवाब सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।