लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिस्टम के खोला खिलाफ मोर्चा

Gargachary Times 14 September 2025, 20:32 89 views
Ghaziabad
लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिस्टम के खोला खिलाफ मोर्चा
बीजेपी विधायक ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने बताया कि ढाई लाख रुपए देकर चोकियां मिल रही है विधायक का कहना है कि उनकी ही सरकार में उनकी सुनवाई नही की जा रही है विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद और लोनी क्षेत्र में जितनी भी चौकिया हैं उन पर तैनात चौकी इंचार्जो की जांच कराई जाए उनका कहना है कि ट्रेनिंग से लौटते ही दरोगाओं को चौकियों पर पोस्टिंग दे दी जाती है और उनका मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना रह गया है नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि कोई बड़ा अधिकारी फील्ड में नहीं आता है एसीपी झोला लेकर बैठे है जनता से मिलने की बात तो दूर विधायक और सांसद से सीधे मुंह बात तक नही करते हैं जब भी फोन मिलाओ तो जवाब आता है मीटिंग या वीसी में है जिस पर विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री के यहां पर धरने पर बैठने का एलान कर दिया है अब बड़ा सवाल ये है की जब बीजेपी सरकार में विधायक और सांसद की ही सुनवाई नही की जाती तो आम जनता की क्या सुनवाई की जाती होगी।