द्विवार्षिक चुनाव में आप्टा की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
Gargachary Times
14 September 2025, 20:51
80 views
Agra News
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी का मंडल स्तरीय द्विवार्षिक चुनाव रविवार को संजय प्लेस स्थित पुनीत वृन्दावन में आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय की निगरानी में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ.मोहित दीक्षित को अध्यक्ष, मुकेश मिरचंदानी को महासचिव, राजकुमार गुप्ता को सचिव और वैभव बंसल को कोषाध्यक्ष पुनः निर्विरोध चुना गया।
आप्टा के संस्थापक व संयोजक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि संगठन में शक्ति है के नारे के साथ नयी कार्यकारणी में अनिल रजवानी, नीरज शर्मा, सत्यवीर सिंह ,उमेश टिन्ना, नितिन मित्तल ,अश्विनी कुमार डॉ संदीप जैन और अभिनव वशिष्ट को उपाध्यक्ष बनाया है। नए जोश के साथ सहसचिव पद पर डॉ दयाल सरन, डॉ अंकुर जैन, कार्तिक गर्ग, समीर सक्सेना, राहुल अग्रवाल को कार्यकारणी में स्थान दिया गया है।
मीडिया प्रभारी में डॉक्टर रोहित दीक्षित और पवन धनवानी को जगह दी गई।
सोशल नेटवर्किंग प्रमुख सुभेद्र कुमार को बनाया गया
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन का नाम अब ऑल प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) रखने का प्रस्ताव रखा गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहनाकर किया गया। इस असवर पर मोहित सिंह, पियूष गर्ग, दीपक कुमार, डॉ रोहित दीक्षित, पवन धनवानी, सुभेन्द्र कुमार, डॉ अनुष्का कुणलानी, रितु शर्मा, सीए पूनम अग्रवाल, मनोज बघेल आदि मौजूद रहे।