अंकुर विहार पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 वाहन चोर शातिर अपराधी किए गिरफ्तार
Gargachary Times
15 September 2025, 21:13
124 views
Ghaziabad
आपको बता दें गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा दिल्ली यूपी सीमा के नजदीक लालबाग कीकड़ो में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्कूटी पर 02 व्यक्ति सवार होकर डाबर तालाब की तरफ से लालबाग की तरफ आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे रुकने का इशारा पुलिस पार्टी द्वारा किया गया तो उनके द्वारा स्कूटी नही रोकी गई और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए स्कूटी मोड कर भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में स्कूटी चला रहे व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश उर्फ काके बताया तथा गिरफ्तार किये गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहन बताया पुलिस मुठभेड में घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में थाना वेव सिटी पर मु0अ0स0 277/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभि0गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है