प्रेस का स्टिकर लगाकर 43 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Gargachary Times
15 September 2025, 21:15
140 views
Ghaziabad
गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान गैर राज्य से शराब तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार कब्जे से 45 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र का है जहां पर मंडोला चौकी पर चैकिंग के दौरान मारुति रिट्ज कार को रोकने का इशारा किया और तलाश की गई जिसमें 43 पेटी शराब गाजियाबाद पुलिस ने बरामद की है वहीं शराब तस्कर बागपत निवासी गौरव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछतांछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफी समय से शराब की तस्करी करता आ रहा है और पुलिस से बचने के लिए कार पर प्रेस का स्टीकर लगा कर रखता है पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसी बड़े चैनल का नाम ले लिया करता था जिसको आज ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंडोला चौकी से शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।