38 झांकियों संग निकलेगी राम बारात, पुष्प वर्षा कर होगा स्वागत
Gargachary Times
15 September 2025, 21:22
166 views
Agra News
आगरा। ताजगंज में 68 वर्ष पुरानी रामबारात निकालने की परंपरा जारी रही है। कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर पर श्रीराम बारात कमेटी द्वारा ताजगंज की प्राचीन रामबारात के आमंत्रण पत्र का विमोचन कमेटी के पदाधिकारियों ने किया।
मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि पांच दिवसीय राम बारात महोत्सव का आयोजन मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है। 16 सितंबर को प्रभु राम की हल्दी और मेंहदी, 17 को श्रीराम परिवार के स्वरूपों के दर्शन व चंदन की होली, 18 को खाटूश्याम भजन संध्या, 19 को आमंत्रण यात्रा और 20 को मंदिर से राम बारात निकाली जाएगी। रामबारात में मुख्य आकर्षण भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की भव्य झांकियां होगी।
रामबारात महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार ऐतिहासिक राम बारात में सबसे आगे ऊंट और घोड़ों पर डोल और तांसे बजाते हुए कलाकार चल चलेंगे। प्रमुख झांकियों में काली माता का अखाड़ा, खाटू श्याम जी की झांकी, नासिक का ढोल, कैला देवी की झांकी, राम दरबार आदि करीब 38 झांकियां बारात में शामिल हो रही है। राम बारात गोबर चौकी के पास एमएल फार्म हाउस में सज रही जनकपुरी पर पहुंचेगी। रामभक्त भगवान राम की आरती और पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत करेंगे। इस अवसर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, बबलू राठौर, राजेश गुप्ता, रामचरण पोरवाल, मयंक अग्रवाल, चेतन अरोड़ा, प्रदीप राठौर, अंकित अग्रवाल, संजीव पोरवाल, अतुल ठाकुर, रवि प्रकाश, सिद्धार्थ अरोड़ा, सुरेश मंगल, नितिन गुप्ता, पिंटू मिश्रा, देवकीनंदन राठौर आदि मौजूद रहे।