पिता से हुए घरेलू विवाद को लेकर युवक राहुल करने चला सुसाइड बंथला चौकी प्रभारी की सूझ बूझ से बची युवक जान

Gargachary Times 16 September 2025, 21:21 252 views
Ghaziabad
पिता से हुए घरेलू विवाद को लेकर युवक राहुल करने चला सुसाइड बंथला चौकी प्रभारी की सूझ बूझ से बची युवक जान
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के राम विहार का है जहां पर राहुल ने अपने भाई को कमरे में बंद कर दिया और फिर अपने आप को दूसरे मंजिले पर स्थित एक कमरे में अपने ऊपर तेल डालकर कुंडी लगा ली और सुसाइड करने का प्रयास किया सूचना पर पहुंचे तेज तर्रार चौकी प्रभारी बंथला ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए युवक की जान बचाई और उसके भाई को भी कमरे से मुक्त कराया चौकी प्रभारी बंथला विवेक जांवला ने बताया कि युवक राम विहार में रहता है और अपने पिता से प्लाट में हिस्सा मांगने को लेकर विवाद चल रहा था जिससे परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा था लेकिन चौकी प्रभारी बंथला की सूझ बूझ से युवक को बचा लिया गया हैं।